Bhagalpur News: भागलपुर में गुरुवार देर शाम केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ने से हड़कंप मच गया। एनडीए की कार्यकर्ता सभा में शामिल होने के लिए वे जगदीशपुर पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम के बाद उन्हें लगातार लूज मोशन की परेशानी शुरू हो गई। देर रात भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (JLNMCH) में हुई जांच में उनके टाइफाइड से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
डॉ. रवि आनंद, डॉ. आनंद सिन्हा और डॉ. अमरेंद्र सिंह सहित मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि मंत्री को पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, लेकिन टाइफाइड के लक्षण तेजी से बढ़ने के कारण उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है।
शुरुआत में मंत्री ने भागलपुर में ही इलाज कराने की इच्छा जताई थी, लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर बेहतर उपचार के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया। भागलपुर डीएम ने तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई, जिससे शुक्रवार सुबह उन्हें पटना भेजा गया। इलाज के दौरान किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो डॉक्टर, डॉ. अशोक सिंह और डॉ. अमरेंद्र को उनके साथ भेजा गया है।






















