पटना/बाढ़। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी (RJD) में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने ही दल के नेताओं पर तीखे तेवर दिखाते हुए इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले संजय यादव और बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव पर सीधा हमला बोला।

बाढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि “हर दल में कुछ जयचंद घुसे रहते हैं, मुर्दा का नाम लेंगे तो जिंदा हो जाएगा, इसलिए नाम नहीं लेना चाहते।” उनके इस बयान को सीधे तौर पर संजय यादव पर तंज माना जा रहा है। तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव पर भी जमकर भड़ास निकाली। तेज प्रताप ने कहा कि “यहां कोई विकास नहीं हुआ, कितनों को नौकरी दी गई? विधायक जनता का पैसा घर में ही रख लेता है और केवल भूसा पहुंचाने का काम करता है। जिसके दिमाग में भूसा भरा है, वही भूसा पहुंचाने में लगा रहता है।”
लालू परिवार में झगड़ा.. अब बेटी भी नाराज़, रोहिणी आचार्य का एक्स अकाउंट प्राइवेट!
जनसभा में तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद के कार्यकाल की योजनाओं को भी याद दिलाया। उन्होंने चरवाहा विद्यालय मॉडल को फिर से लागू करने का वादा किया। तेज प्रताप ने कहा कि यह मॉडल गरीब और वंचित तबके के बच्चों को शिक्षा देने का माध्यम था, जिसे विदेशों में भी सराहा गया। उन्होंने दावा किया कि अगर आरजेडी सत्ता में आती है तो इसे बिहार में फिर से शुरू किया जाएगा ताकि गाय-भैंस चराने वाले गरीब बच्चों को भी पढ़ाई का अवसर मिल सके।
तेज प्रताप यादव ने अपने संबोधन में यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर बख्तियारपुर में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी ने यहां आरजेडी के लिए माहौल बनाया था, लेकिन अब जनता को असली विकल्प की आवश्यकता है। मैं वही करूंगा जो जनता के हित में होगा।”






















