Lalu Family Feud: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर राज्यसभा सांसद संजय यादव को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। तेजस्वी यादव की हालिया बिहार यात्रा के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसमें संजय यादव को तेजस्वी की गाड़ी की पहली सीट पर बैठे देखा गया। यही तस्वीर परिवार के भीतर तनाव का कारण बन गई।
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने संजय यादव पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर तीखे पोस्ट करने शुरू कर दिए। उनका आरोप साफ तौर पर यह इशारा करता है कि संजय यादव पार्टी और परिवार के भीतर अपेक्षा से ज्यादा प्रभावशाली भूमिका निभाने लगे हैं। रोहिणी के पोस्ट के बाद विवाद और गहरा गया, क्योंकि उनके समर्थन में बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी खुलकर सामने आ गए।
तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए संजय यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि रोहिणी आचार्य ने अपने माता-पिता के लिए जो बलिदान दिया है, वह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया कि अगर उनकी बहन पर किसी ने उंगली उठाई तो उनका “सुदर्शन चक्र” चलेगा।
तेज प्रताप यादव का बड़ा चुनावी ऐलान.. चरवाहा विद्यालय खोलेंगे, राजद विधायक और ‘जयचंद’ निशाने पर
दरअसल, पटना के रविन्द्र भवन में तेज प्रताप यादव ने ‘अति पिछड़ा-दलित का संवैधानिक अधिकार सम्मेलन’ को संबोधित किया। तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे तो परिवार के कुछ लोग भी काम के लिए आते थे। कुछ गलत लोगों के साथ भी आते थे लेकिन हम उनको मना कर देते थे।’ तेज प्रताप ने कहा, ‘रोहिणी जी हमसे बहुत बड़ी हैं, हम उनकी गोद में खेले हैं, जो कहा वह बिल्कुल सही कहा, यह सच्चाई है। एक महिला होने के नाते, एक बहन होने के नाते जो सराहनीय काम उन्होंने किया है। शायद ही कोई बेटी या कोई मां यह कर सकती है।’
तेज प्रताप ने आगे कहा, ‘यह सभी महिलाओं के लिए पूजनीय है। सदैव इनका चर्चा किया जाएगा। जब तक इतिहास रहेगा इतिहास के पन्नों में इनका नाम रहेगा। हमारी बहन का जो अपमान करेगा, जो बहन का अपमान करेगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार में हम लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। बिहार की ही बात कर रहे हैं। इसलिए बिहार गठबंधन बन गया।’






















