Tejashwi Yadav Bihar Yatra: बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान वैशाली जिले में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि कार्यक्रम में भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं। यह घटना उस वक्त हुई जब मंच पर तेजस्वी यादव और महुआ विधायक मुकेश रौशन मौजूद थे। सोशल मीडिया पर इसका कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
तेजस्वी की सभा में पीएम मोदी की मां को गाली, बिहार की सियासत गरमाई
इस विवादित घटनाक्रम के बाद देर रात पटना गांधी मैदान थाने में भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में सीधे तौर पर तेजस्वी यादव और विधायक मुकेश रौशन को नामजद किया गया है।
राजनीतिक सरगर्मी इस कदर बढ़ गई है कि एनडीए नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी यादव और राजद पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि यह राजद के “माई-बहिन योजना” की असली पहचान है। चिराग ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बार फिर राजद के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्द कहे गए। यह मानसिकता राजद के चरित्र को उजागर करती है।
पासवान ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव कभी भी अपने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश नहीं करते और इस चुप्पी को मौन सहमति माना जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी इसी तरह की घटना हुई थी जब उनके और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे गए थे।
एनडीए नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ अपमानजनक घटना नहीं बल्कि राजद की राजनीतिक सोच का हिस्सा है। उनका आरोप है कि माताओं और बहनों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल राजद की पुरानी पहचान रही है। वहीं, भाजपा और जदयू नेताओं का मानना है कि इस बार जनता राजद को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है।






















