Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य की सियासत और भी गरमाती जा रही है। तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के पांचवें और अंतिम दिन आयोजित जनसभा से जुड़ा एक कथित वीडियो अब राजनीतिक तूफान का कारण बन गया है। आरोप है कि इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने इसे फेक करार देते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
मनोज झा का कहना है कि चुनाव के समय जनता से अपने काम और दृष्टिकोण पर बात करने के बजाय भाजपा भ्रामक और एडिटेड वीडियो का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि यह रणनीति भाजपा की मजबूती नहीं, बल्कि उसकी हताशा और असुरक्षा को दर्शाती है। झा ने आरोप लगाया कि जब सत्ता में बैठी कोई पार्टी अपने विशाल संसाधनों का उपयोग संवाद और विकास पर करने के बजाय अफवाह फैलाने और बयान तोड़-मरोड़ कर पेश करने में करती है, तो यह लोकतंत्र और जनादेश दोनों के लिए खतरनाक है।
तेजस्वी यादव और मुकेश रोशन के खिलाफ पटना में FIR दर्ज.. चिराग पासवान ने कहा बेहद शर्मनाक
आरजेडी नेता ने यह भी कहा कि बिहार को ऐसे मुद्दों पर बहस की जरूरत है जो सीधे जनता के जीवन से जुड़े हों—बेरोजगार युवाओं के लिए अवसर, पलायन की समस्या का समाधान, शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे का सुदृढ़ीकरण। उनका कहना था कि इन गंभीर मुद्दों का हल किसी डिजिटल प्रोपेगेंडा या छेड़छाड़ किए गए बयानों से नहीं हो सकता।
मनोज झा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोग राजनीतिक हथकंडों को समझने में माहिर हैं। उन्होंने अतीत में बार-बार दिखाया है कि वे केवल प्रचार के श्रोता नहीं बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के निर्णायक भी हैं। अगर सत्तारूढ़ दल का प्रचार सिर्फ एडिटेड वीडियो और भ्रामक सामग्री पर आधारित होगा, तो यह साफ संकेत है कि वह पहले ही नैतिक लड़ाई हार चुका है।






















