Bihar Education News: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को शिक्षकों की स्थानांतरण नीति, बहाली प्रक्रिया और STET परीक्षा को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। मंत्री ने बताया कि अब ट्रांसफर प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है, जिससे शिक्षकों को अपनी पसंद के स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सके।
उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में लगभग 41 हजार शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 23 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण उनके पसंदीदा विकल्प के अनुसार कर दिया गया है। वहीं करीब 17 हजार शिक्षक, जिनका ट्रांसफर नहीं हो पाया है, उन्हें एक और मौका मिलेगा। वे 23 से 28 सितंबर 2025 तक दोबारा आवेदन कर सकेंगे।
जीएसटी सुधार पर नीतीश कुमार का बयान.. आम आदमी को बड़ी राहत, बिहार को मिलेगा खास फायदा
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) की आधिकारिक घोषणा भी की। आवेदन की तिथियां 19 से 27 सितंबर 2025 तय की गई हैं जबकि परीक्षा का आयोजन 12 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच होगा।
शिक्षक बहाली के सवाल पर मंत्री ने साफ किया कि BPSC के माध्यम से TRe-4 की भर्ती का रोस्टर क्लियर हो चुका है, जिसमें 26 हजार से अधिक पद शामिल हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस भर्ती में कोई नई वैकेंसी नहीं जोड़ी जाएगी। आगे जो भी रिक्तियां आएंगी, उन्हें सीधे TRe-5 की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।






















