पटना, 22 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के दीघा में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान जेपी गंगा पथ परियोजना के कोइलवर तक विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 6495 करोड़ 79 लाख रुपये है और इसका लंबाई विस्तार 35.65 किलोमीटर है। इस महत्वाकांक्षी सड़क विकास परियोजना के पूरा होने के बाद पटना-आरा-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ (NH-922), लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आरा-मोहनिया राष्ट्रीय उच्च पथ (NH-319) के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य ससमय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण होना चाहिए। इसके पूरा होने से दानापुर-छितनावां-मनेर पथ पर जाम की समस्या कम होगी और शहरवासियों को आवागमन में सहजता मिलेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना तक पहुंच आसान होगी, साथ ही बिहटा हवाई अड्डे तक की यात्रा भी सुगम होगी।
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं..
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पटना जिले के अलावा अन्य जिलों के पांच महत्वपूर्ण पथों का भी शिलान्यास किया। इनकी कुल लंबाई 225.475 किलोमीटर है और अनुमानित लागत लगभग 2900 करोड़ रुपये है। इसमें बांका, मुंगेर और भागलपुर जिलों में धोरैया-इंगलिस मोड़-असरगंज पथ का निर्माण, मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी-औराई पथ का उच्च स्तरीय पुल सहित निर्माण, भोजपुर जिले में आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ, छपरा एवं सीवान जिलों में छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ तथा नवादा, नालंदा और गया जिलों में बनगंगा-जेठियन-गहलौत-बिन्दस पथ का निर्माण शामिल है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर० पुडुकलकट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस०एम० और वरीय पुलिस अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।






















