Tejashwi Yadav Darbhanga controversy: बिहार की राजनीति में एक नया बवाल खड़ा हो गया है। दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र से ऐसी खबर आई है जिसने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है। नगर पंचायत बिरौल के उपमुख्य पार्षद और AIMIM नेता अख्तर शंहशाह ने राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। अख्तर शंहशाह का कहना है कि बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के काफिले ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और उनके सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।
सिकंदरा विधानसभा सीट के लिए अड़ गए जीतन राम मांझी.. NDA में चिराग पासवान से टेंशन !
अख्तर शंहशाह ने इस मामले में बिरौल थाना में लिखित आवेदन देकर न केवल तेजस्वी यादव बल्कि राजद के वरिष्ठ नेता अली असरफ फातमी का भी नाम शामिल किया है। उनका आरोप है कि 19 सितंबर को जब तेजस्वी यादव अपनी अधिकार यात्रा के तहत बिरौल पहुंचे थे, तब AIMIM कार्यकर्ता भी अपनी पार्टी को महागठबंधन में शामिल किए जाने की मांग लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। लेकिन बातचीत के बजाय उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया और उसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।

शंहशाह ने बताया कि विवाद के दौरान उनके साथ मारपीट हुई और उसी वक्त तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी उनके पैर पर चढ़ गई। इस घटना में उनका पैर गंभीर रूप से घायल हो गया और फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इसके बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिससे उनकी जान को खतरा है। इसीलिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।






















