हाजीपुर में आयोजित एक अहम बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। बैठक में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर कई फैसले लिए और अधिकारियों व विधायकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। लेकिन जब मीडिया ने उनसे तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर सवाल किया कि “समर्थक सरकार बनाने की तैयारी करें”, तब चिराग ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया—“यह तो वह हमेशा कहते रहते हैं। पिछली बार भी उन्होंने तैयारी करवाई थी, सभी तैयार भी हो गए थे, लेकिन अंत में चुनाव हार गए। सपने देखने का हक सभी को है, पर हर सपना पूरा नहीं होता।”
चिराग पासवान यहीं नहीं रुके। उन्होंने विपक्ष के इरादों को ‘अवास्तविक’ बताते हुए कहा कि विपक्ष की राजनीति केवल बयानबाजी और भ्रम फैलाने तक सीमित है। उनका आरोप था कि विरोधी दलों की पूरी रणनीति एनडीए में दरार डालने पर टिकी रहती है। “कभी कहते हैं अमुक नेता अलग हो रहा है, कभी कहते हैं गठबंधन टूट जाएगा। लेकिन सच यह है कि पूरा एनडीए एकजुट है और मजबूती के साथ चुनावी रण में उतरने जा रहा है। विपक्ष लाख कोशिश कर ले, उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा।”
सिकंदरा विधानसभा सीट के लिए अड़ गए जीतन राम मांझी.. NDA में चिराग पासवान से टेंशन !
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि आगामी चुनाव में एनडीए ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि एनडीए सरकार बनाएगा, तो तेजस्वी यादव के पास सत्ता की तैयारी के लिए सीटें ही नहीं बचेंगी। इस बयान के जरिए चिराग ने यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की कि बिहार की राजनीति में एनडीए ही सबसे मजबूत विकल्प है।
हालांकि, बैठक के बाद जब सीवान में तीन साथियों के साथ गिरफ्तार रईस खान और दो अन्य कार्यकर्ताओं के बारे में सवाल किया गया, तो चिराग ने इस पर साफ तौर पर अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इस विषय पर पूरी जानकारी नहीं है और जानकारी मिलने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे।






















