मुजफ्फरपुर शहर में एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जिसे सुनकर फिल्म स्पेशल 26 की याद आ जाती है। प्रतियोगी परीक्षा पास नहीं होने पर अधिकारियों की तरह रौब झाड़ने के जुनून में एक शख्स हवालात चला गया। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के इंटरव्यू में पास नहीं करने पर एक शख्स फर्जी एडीएम बन गया। इसके लिए अपनी गाड़ी पर एडीएम का नेम प्लेट, फर्जी आईकार्ड तक बना लिया। इतना ही नहीं केस की पैरवी करने सदर थाने में पहुंच गया।

पुलिस को पहनावे और बातचीत के तरीके से हुआ शक
कुछ दिन पहले वह युवक एक केस की पैरवी करने सदर थाने पहुंचाा था। यहां पुलिस पदाधिकारियों को उसके पहनावे और बातचीत के तरीके से शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पुलिस को पता चला कि उक्त युवक ने शांति विहार कॉलोनी में शादी कर रखी है। जिस घर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वह उसके ससुराल का मकान है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने बीपीएससी की परीक्षा दी थी पर इंटरव्यू में उसका सेलेक्शन नहीं हो पाया। हालांकि किस बैच में परीक्षा दी थी, यह वह नहीं बता रहा। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक से मुजफ्फरपुर और कटिहार के एडीएम का नेम प्लेट, फर्जी आईकार्ड, एक रिवाल्वरनुमा सिगरेट लाइटर और कुछ अन्य कागजात बरामद हुए हैं।