Patna CWC Meeting: पटना की ऐतिहासिक धरती पर कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक ने आने वाले महीनों की सियासत में हलचल तेज कर दी है। इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने न सिर्फ बिहार की राजनीतिक स्थिति पर मंथन किया बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति भी स्पष्ट की। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं और गठबंधन सहयोगियों को नई ऊर्जा दी है।

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पटना साहिब का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस यहां बदलाव की पटकथा लिखेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है, लेकिन अब जनता सच देख रही है। सचिन पायलट ने बिहार को देश की राजनीति का धड़कता हुआ दिल बताया और कहा कि यहां के लोग बदलाव चाहते हैं। उनके अनुसार यह बैठक बड़े राजनीतिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगी और कांग्रेस गठबंधन मजबूत चुनावी चुनौती देगा।
CWC Meeting LIVE: पटना पहुंचे राहुल गांधी.. बैठक से पहले कांग्रेस नेताओं संग की अहम बातचीत
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने इस बैठक को गठबंधन की ताकत बढ़ाने वाला कदम करार दिया और भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता अब उनके खोखले दावों से ऊब चुकी है। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने इसे “परिवर्तन का पहला आगाज़” बताया और कहा कि राहुल गांधी ने देश में एक नया नरेटिव गढ़ा है।

बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर भी सवाल उठा। हालांकि सचिन पायलट ने स्पष्ट कहा कि चुनावों की घोषणा के बाद ही चेहरा तय होगा, लेकिन कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2020 की तरह इस बार भी तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा होंगे।






















