पटना में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (CWC Meeting Patna) खत्म हो गई है। यह बैठक साढ़े 4 घंटे चली। इसमें कई राजनीतिक, कूटनीति और सामाजिक प्रस्तावों को पास किया गया है। पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस कार्यसमिति बैठक के दो माह बाद सरकार बनी थी। बिहार में भी बैठक के 2 महीने के अंदर सरकार बनेगी।




कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी ने बिहार की जनता के नाम अपील की गई कि सामाजिक-राजनीतिक लड़ाई में साथ दें। वोट चोरी से युवाओं का रोजगार, भविष्य की चोरी हो रही है। इसलिए कांग्रेस के संकल्प अभियान के साथ जुड़िये। पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने पटना में प्रेसवार्ता में इसे पढ़कर सुनाया। पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का विस्तार किया जाएगा।
पटना में CWC की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पार्टी के सभी वरीय नेता सीएम फेस के सवाल पर बोलने से बचते रहे। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि अभी यह सवाल नहीं है। अभी सवाल है कि वोट चोरी कैसे रोकें। बता दें कि कांग्रेस द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम फेस नहीं घोषित करने पर आरजेडी में बेचैनी देखी जा रही है।






















