यूपी में योगी सरकार (Yogi Sarkar) के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने को लेकर प्रशासन के साथ-साथ भाजपा भी जुट गई है। समारोह में संघ और विचार परिवार के अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि योगी सरकार के 25 मार्च को होने वाली शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां सरकारी स्तर पर जोर-शोर से चल रही हैं। प्रशासन के द्वारा सत्तर हजार की भीड़ के हिसाब से तैयारी की जा रही है।
मोदी शाह शामिल
योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। वहीं बीजेपी शासित राज्यों के सीम को भी आमंत्रित किया गया है। यूपी बीजेपी प्रदेश के महामंत्री सुनील बंसल तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक भी की। शपथ ग्रहण समारोह में सामाजिक क्षेत्र के लोग को भी आमंत्रित किया गया है जिसमें समाज सेवियों, लेखक, साहित्यकार, प्रोफेशनल, डॉक्टर, इंजीनियर शामिल हैं।
विपक्ष को न्योता
वहीं विपक्ष को भी न्योता दिया जा चुका है। वहीं सभी 403 विधायकों को आवास का आवंटन भी किया जा चुका है। मंत्री पद की शपथ लेने वालों के लिए बंगले भी तैयार कराये जा चुके हैं। नए विधायक के लिए भी आवास तैयार करा दिए गए हैं, जिनका जरूरत के हिसाब से आवंटन किया जा सकेगा। प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता का जोश देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह में एल लाख से भी ज्यादा लोगों के पहुँचने की संभावना है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन तैयार हैं ताकि विधि व्यवस्था दुरुस्त रह सके।