Sheikhpura Vidhansabha 2025: बिहार की राजनीति में शेखपुरा विधानसभा सीट (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 169) हमेशा से अहम मानी जाती रही है। यह सीट शेखपुरा जिले के अंतर्गत आती है और जमुई (एससी) संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। शेखपुरा जिला 31 जुलाई 1994 को मुंगेर से अलग होकर अस्तित्व में आया, लेकिन विधानसभा सीट के रूप में शेखपुरा की शुरुआत वर्ष 1957 से हुई थी। पहले चुनाव में कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज कर अपनी मजबूत पकड़ बनाई और लंबे समय तक इस क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना गया। हालांकि समय के साथ राजनीतिक परिस्थितियां बदलीं और क्षेत्रीय दलों ने यहां अपनी पैठ मजबूत करनी शुरू कर दी।
चुनावी इतिहास
2010 का चुनाव इस बदलाव का गवाह बना, जब जेडीयू के रणधीर कुमार सोनी ने कांग्रेस की सुनीला देवी को हराकर कांग्रेस के गढ़ को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद 2015 में भी रणधीर सोनी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के उम्मीदवार नरेश साव को शिकस्त दी। इस दौरान यह सीट पूरी तरह से जेडीयू के कब्जे में दिखने लगी थी। लेकिन 2020 का चुनाव नतीजा अलग रहा। उस साल आरजेडी उम्मीदवार विजय कुमार ने जेडीयू के रणधीर कुमार सोनी को 6116 वोटों से पराजित कर सीट पर कब्जा जमा लिया।
जातीय समीकरण
अगर जातीय समीकरण पर नजर डालें तो यादव मतदाता यहां निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा मुस्लिम, पासवान और कुर्मी समुदाय के वोट भी उम्मीदवार की किस्मत बदलने की ताकत रखते हैं। यही कारण है कि हर दल जातीय संतुलन साधकर प्रत्याशी चुनने की रणनीति अपनाता है। आंकड़ों के अनुसार, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 2,09,652 है, जिनमें 1,11,498 पुरुष और 98,146 महिला वोटर्स शामिल हैं।
Munger Vidhansabha Election 2025: कांटे की टक्कर वाली सीट, जहां हर चुनाव बदल देता है राजनीतिक समीकरण
आगामी 2025 चुनाव में यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ आरजेडी अपने 2020 के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी, तो दूसरी तरफ जेडीयू अपने खोए गढ़ को वापस पाने की रणनीति बना रही है। वहीं कांग्रेस भी यहां फिर से जमीन तलाशने की कोशिश कर सकती है। जातीय समीकरण, स्थानीय मुद्दे और उम्मीदवारों की छवि इस चुनावी जंग के सबसे बड़े हथियार साबित होंगे। शेखपुरा सीट का इतिहास यही बताता है कि यहां राजनीति कभी भी एकतरफा नहीं रही है और छोटे-छोटे बदलाव बड़े नतीजे गढ़ सकते हैं।






















