Arun Bharti LJP Statement: बिहार की सियासत में विधानसभा चुनावों से पहले बयानबाजी तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने सीट फार्मूले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि घटक दलों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है और लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि सही समय पर सीटों का फार्मूला तय कर लिया जाएगा।
अरुण भारती ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी के बिहार दौरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबी हटाने और महिलाओं को अधिकार देने की बातें करती रही है, लेकिन सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया। जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार को लेकर कई योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को अब वास्तविकता समझ में आ चुकी है।
बिहार में 75 लाख महिलाओं को मिला रोजगार का संबल.. PM मोदी-सीएम नीतीश ने की योजना की शुरुआत
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए अरुण भारती ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में आंतरिक मतभेद साफ झलक रहे हैं। तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तो मान लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर वे राहुल गांधी को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है और यह जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि यदि पार्टी आदेश देगी तो वे चुनाव लड़ेंगे। साथ ही, उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा “मां योजना” ले जाने पर कहा कि यह केवल सत्ता की लालसा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बिहार की जनता फिर से जंगलराज देखना चाहती है? अरुण भारती ने दावा किया कि राजद और उसके सहयोगी केवल लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने विकास और सुशासन की मिसाल पेश की है।






















