[Team Insider] जिले में कोरोना जांच का कार्य कर चुके आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का तीन महीनों का वेतन लंबित पड़ा है। इनके द्वारा सोमवार को जिले के डीसी से बकाये वेतन भुगतान किये जाने की मांग की गयी है ।
चेक पोस्ट पर जांच में जुटे थे कर्मचारी
जमशेदपुर में कोरोना काल के दौरान तमाम चेक पोस्ट पर कोरोना जांच का कार्य किया है।कर्मचारियों के अनुसार ऐसे 45 आउटसोर्सिंग कर्मचारी इस कार्य मे जुटे थे। जिन्होंने रेलवे स्टेसन , बस अड्डा समेत तमाम अलग अलग चेक पोस्ट पर अपनी ड्यूटी की। लेकिन इनके तीन माह का वेतन अब भी लंबित है।
डीसी से मांग
इनके द्वारा लगातार पत्राचार के बाद भी वेतन नही मिल रहा है। जिस कारण इन्होंने जिले के डीसी से अपने बकाये वेतन को जल्द निर्गत किये जाने की मांग की है ।