जमुई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां झाझा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने दो युवकों को घंटों बंधक बनाकर जंगल में बेरहमी से पीटा। इस वारदात में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे दो युवक बाइक से झाझा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां एक मृत युवक को छोड़कर फरार हो गए। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही झाझा थाना पुलिस और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बिहार में गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा, जीत का दिया नया मंत्र
काफी मशक्कत के बाद पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर पाई। लेकिन देर रात घायल अवस्था में एक युवक को बरामद किया गया। उसकी पहचान विशाल (निवासी बलियो) के रूप में हुई। वहीं मृतक का नाम पुरुषोत्तम मांझी (निवासी भेड़िया, खैरा थाना क्षेत्र) बताया गया है।
घायल विशाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह सुबह अपने घर पर सोया हुआ था, तभी अंबा गांव निवासी अनिल यादव अपने 7–8 साथियों के साथ पहुंचा और जबरन उठाकर जंगल ले गया। वहां उसकी और पुरुषोत्तम की बेरहमी से पिटाई की गई। बाद में देर शाम उसे गंभीर हालत में छोड़ दिया गया।फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।






















