Tejashwi Yadav Attack on Nitish Kumar: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा और राज्य के बजट पर गंभीर सवाल खड़े किए। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालिया घोषणाओं में ऐसे वादे किए हैं जिनके लिए सात लाख आठ हजार 729 करोड़ रुपये की राशि चाहिए, जबकि राज्य की आर्थिक स्थिति इतनी बड़ी योजनाओं को संभालने में सक्षम नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का कुल बजट तीन लाख 95 हजार करोड़ रुपये है, जिसमें से लगभग दो लाख करोड़ रुपये पहले से ही कमिटेड खर्चों जैसे वेतन, पेंशन और ब्याज भुगतान में खर्च हो जाते हैं। इससे सरकार के पास योजनाओं और विकास कार्यों के लिए केवल करीब एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये ही बचते हैं। ऐसे में सात लाख करोड़ रुपये की घोषणाएं पूरी करना केवल जनता को भ्रमित करने का तरीका है।
Tamil Nadu Stampede गईं 39 जानें : प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान..
उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि मई से सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख 15 हजार करोड़ की घोषणाएं कीं। वहीं, नीतीश कुमार ने दिसंबर 2024 से लेकर अब तक ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान करीब पचास हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा कर दी। इन दोनों को मिलाकर सात लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं घोषित हो चुकी हैं। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि “आपके पास एक लाख करोड़ नहीं है और आप सात लाख करोड़ की बातें कर रहे हैं। यह जनता को गुमराह करने और चुनावी माहौल बनाने का खेल है।”
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार को लोग ‘भीष्म पितामह’ मानते थे, लेकिन अब वे भ्रष्टाचार के ‘धृतराष्ट्र’ बन चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से सवाल किया कि आखिर राज्य का राजस्व कैसे बढ़ेगा, पैसा कहां से आएगा और ये घोषणाएं धरातल पर कब पूरी होंगी।






















