Akhilesh Yadav Taunt on Yogi Adityanath Film: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों फिल्मी तड़का भी देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म Ajey: The Untold Story of a Yogi बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म की असफलता को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज का मुद्दा बना लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “फिल्म पर्दे पर हारी है, लेकिन डॉयलॉगबाजी जारी है।”
सीएम नीतीश का लालू सरकार पर हमला.. तब शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे
अखिलेश यादव ने आगे व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा के चार विधायक तक फिल्म देखने नहीं गए और न ही किसी ने फिल्म हॉल से अपनी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा, “लगता है फिल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गए थे। इस हिसाब से तो सरकार गिरी हुई मानी जाएगी और यह पहली सरकार होगी जो ‘सदन’ में नहीं बल्कि ‘सिनेमा हॉल’ में गिरी है।”
अखिलेश यादव ने अपने तंज को आगे बढ़ाते हुए आगामी चुनावों की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है, और “2024 में जैसे जनता ने भाजपा को नकारा, वैसे ही 2027 में भी मतदाता उनके अहंकार का भूत उतारेंगे।”