समस्तीपुर की युवा सांसद और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary) ने प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों पर तीखा जवाब दिया है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी परिवार पर निजी और संस्थागत स्तर पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें ट्रस्ट के संचालन से लेकर ससुराल पक्ष तक को घसीटा गया। इसके जवाब में शांभवी चौधरी ने साफ कहा कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद, राजनीतिक रूप से प्रेरित, और निजी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास हैं।

शांभवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनाव नजदीक आते ही इस तरह के आरोप लगाना आम हो चुका है। लेकिन इस बार मामला सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके परिवार विशेषकर ससुराल पक्ष को भी निशाने पर लिया गया, जो न तो किसी राजनीतिक पद पर हैं और न ही सार्वजनिक जीवन में। उन्होंने इसे एक निंदनीय व्यक्तिगत हमला करार दिया और कहा कि उनके ससुर और सास का किसी ट्रस्ट के संचालन या राजनीतिक गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है।
चारा चोर से भी बड़ा चोर.. पटना में लगे पोस्टरों से गरमाई सियासत, प्रशांत किशोर पर लगे गंभीर आरोप
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करता है और पहले भी मीडिया में इसका स्पष्टीकरण दिया जा चुका है। शांभवी का मानना है कि इस तरह के निराधार आरोपों से जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है। उन्होंने प्रशांत किशोर पर जनता को गुमराह करने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया।
बिहार में विकास की नई रफ्तार.. नीतीश कुमार ने 11,921 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
शांभवी चौधरी ने दो टूक शब्दों में कहा कि उनके पिता अशोक चौधरी और मां पहले ही इस विषय पर अपना पक्ष स्पष्ट कर चुके हैं। अब बार-बार वही झूठ दोहराना सिर्फ राजनीतिक नौटंकी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास पुख्ता सबूत हैं तो वो कानून के रास्ते पर जाएं, लेकिन सार्वजनिक मंच से इस तरह के बयान देना केवल छवि को धूमिल करने की साजिश है।






















