Bihar IAS Transfer 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सचिव स्तर के दो वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। साथ ही 2023 बैच के नव नियुक्त IAS अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने 2010 बैच के अनुभवी आईएएस अधिकारी कँवल तनुज को योजना एवं विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया है। इससे पहले वे लघु जल संसाधन विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। यह विभाग विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी में प्रमुख भूमिका निभाता है, ऐसे में तनुज की नियुक्ति से सरकार इस विभाग में नई ऊर्जा और रणनीतिक गति लाने की कोशिश कर रही है।

वहीं 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, जो पहले योजना पर्षद में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे, अब उन्हें वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। वित्त विभाग सरकार की आर्थिक नीतियों और बजटीय योजनाओं का केंद्र है, जिससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि चुनाव से पहले राजकोषीय संतुलन और व्यय प्रबंधन पर सरकार का फोकस बढ़ा है।
इसके साथ ही, सरकार ने 2023 बैच के नए आईएएस अधिकारी कृष्ण चन्द्र गुप्ता की पोस्टिंग विशेष कार्य पदाधिकारी, गृह विभाग, बिहार, पटना के पद पर की है। यह नियुक्ति उनके मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद की गई है। गृह विभाग राज्य की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
Kumhrar Vidhansabha 2025: भाजपा का लगातार गढ़, कायस्थ वोट बैंक बना जीत का असली हथियार
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस पूरे बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह तबादले इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि चुनाव पूर्व का यह समय संवेदनशील माना जाता है और सरकार किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतना चाहती।






















