वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को झटका देने के बाद अमर पासवान में आज आरजेडी की सदस्यता ले ली। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अमर पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। अब बोचहाँ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अमर पासवान आरजेडी के प्रत्याशी होंगे। अमर पासवान ने मीडिया के सामने आ कर कहा कि तेजस्वी यादव से बात हो गई है बोचहां विधान सीट से अब राजद के टिकट से मैं चुनाव लडूंगा। पार्टी कार्यालय में सदस्यता लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमर पासवान ने कहा कि बीजेपी ने बोचहा विधानसभा सीट पर दलित का टिकट काटकर दूसरे को देने से यह साफ हो गया कि बीजेपी एनडीए के नेता दलित विरोधी हैं।
भाजपा वीआईपी की लड़ाई में टिकट कटा
अमर पासवान ने कहा कि आरजेडी ने भरोसा किया है और हम इस चुनाव में दमखम के साथ लड़ेंगे तेजस्वी यादव से भी बात हो गई है। उन्होंने आगे कहा भाजपा मुकेश सहनी की लड़ाई में मेरा टिकट काट दिया गया जबकि मैं सबसे मजबूत दावेदार था। इनलोगों ने मुसाफिर और पासवान की गरिमा का अपमान किया है। बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट पर पहले वीआईपी के मुसाफिर पासवान विधायक थें। उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गया था। जिस पर अब उपचुनाव होना बाकी है। राष्ट्रीय जनता दल वहां दिवंगत मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को चुनाव लड़वा रही है। हालांकि अब अमर पासवान राजद के हो गए हैं तो इस बार का मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने वाला है।विधान परिषद का चुनाव 4 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 7 अप्रैल को घोषित किये जाएंगे।