बिहार की राजनीति इन दिनों चुनावी रंग में रंग चुकी है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो (Tejashwi Yadav Viral Video) सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। तेजस्वी ने खुद अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया, जिसमें वे एक साधारण ग्रामीण रसोई में बैठकर मिट्टी के चूल्हे पर बनी मडुआ की रोटी और देसी साग का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
यह दृश्य उनकी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान मधुबनी जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में तेजस्वी यादव चप्पल बाहर उतारकर बेहद सहज अंदाज में फर्श पर बोरे पर बैठते हैं। सामने परोसी गई थाली में मडुआ की रोटी के साथ चोखा, साग, प्याज और चटनी रखी गई थी। मिट्टी के चूल्हे पर गोबर के उपलों की आंच में सिकी रोटी की खुशबू और देसी माहौल ने इस वीडियो को खास बना दिया।
बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तेज.. CM हाउस में संभावित कैंडिडेट से मिलेंगे नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव हर निवाले का स्वाद लेते हुए कहते हैं— “चूल्हे की आंच में सिकी रोटी में मिट्टी की महक, मिठास, स्वाद और अपनेपन की गर्माहट होती है। यह सब देहात में ही संभव है, शहर में नहीं।” उनका यह बयान न केवल ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखाता है बल्कि राजनीतिक रूप से भी उन्हें जमीन से जुड़ा नेता साबित करने की कोशिश करता नजर आता है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। समर्थक इसे तेजस्वी की सादगी और ग्रामीण जुड़ाव का उदाहरण बता रहे हैं। वहीं, राजनीतिक हलकों में इसे आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि यह वीडियो सिर्फ एक ‘ग्रामीण अनुभव’ नहीं बल्कि चुनावी रणनीति का हिस्सा भी है, जिसके जरिए तेजस्वी बिहार के बड़े ग्रामीण वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं।






















