बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी तेज है. विभिन्न राजनीतिक पार्टिया अपना दमखम मजबूत करने में लगी है. इस कड़ी में हर तरफ बयानबाजी भी जोरों पर है. हर पार्टी एक दूसरे पर तंज कसने में व्यस्त है. खेसारी लाल यादव में पटना में मीडिया से बात करते हुए अपनी पत्नी चंदा देवी के आरजेडी से चुनाव लड़ने की भी जानकारी दी.
कल निर्वाचन आयोग के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, सियासी हलचल तेज
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरों पर. इसको लेकर भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी मौके हाथ से नहीं जाने दिया. तारीफ के लहजे में खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर तंज कसा. बड़े ही खुशमिमाज अंदाज में उन्होंने कहा कि पहले वो गायक थे लेकिन अब वो राजनेता हो गए हैं. अब उनका पावर वहां से शुरू होगा.
उपेंद्र कुशवाहा से पवन सिंह की मुलाकात को लेकर खेसारी लाल ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत है. उस समय भी वो सही थे. मुझे लगता है कि इस समय भी वो शायद सही होंगे. उनकी अपनी विचारधारा है. इसके बाद उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं है और मुझे लगता है कि कोई हित भी नहीं है.






















