पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशासनिक हलचल (Bihar IPS Transfer 2025) तेज हो गई है। राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए तीन आईपीएस अधिकारियों और कई डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया। यह बदलाव ऐसे समय में किया गया है जब भारत निर्वाचन आयोग की टीम राज्य के चुनावी प्रबंधों की समीक्षा कर रही है।
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को नागरिक सुरक्षा का एसपी सह सहायक निदेशक नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-11, जमुई में समादेष्टा के पद पर तैनात थे। वहीं, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार सिंह को बिहार मानवाधिकार आयोग का एसपी बनाया गया है। वह पहले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम में तैनात थे। तीसरे अधिकारी, 2018 बैच के आईपीएस रविश कुमार, को बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना में एसपी (कार्मिक-2) पद पर भेजा गया है। वे नाथनगर के सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थ थे।
इनके अलावा कई डीएसपी स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जिनके जिम्मे जिलेवार कानून-व्यवस्था और चुनावी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना देखिए-



































