प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहटा में NIT पटना के नए आधुनिक कैंपस का लोकार्पण (PM Modi Inaugurates NIT Patna Bihata Campus) किया। 125 एकड़ में फैले इस कैंपस में छात्रों के लिए रिसर्च लैब, प्रशासनिक भवन, डाटा सेंटर, कैफेटेरिया समेत कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस को होनहार छात्रों के लिए खोला गया है।
इसके अलावा पटना यूनिवर्सिटी, भूपेन मंडल यूनिवर्सिटी, जय प्रकाश विद्यालय, छपरा और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, इन सभी संस्थानों में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अच्छे संस्थानों के साथ-साथ नीतीश कुमार की सरकार बिहार के नौजवानों की पढ़ाई का खर्च भी कम कर रही है। उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को फीस की परेशानी न हो, इसकी चिंता की जा रही है।
कन्हैया कुमार का NDA पर तीखा वार.. ‘20 साल 20 सवाल’ अभियान से डबल इंजन सरकार को घेरा
पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार सरकार ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मदद करती रही है। एक और फैसला लिया गया है कि इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त कर दिया गया है। ये बिहार सरकार का फैसला है। विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप भी 1,800 से बढ़ाकर 3,600 की गई है।’
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, समिति के कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि बिहटा कैंपस के बन जाने से बिहार में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक नई प्रगति होगी और छात्रों को आधुनिक सुविधाओं के साथ अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। इस लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने कैंपस की आधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया और इसके भविष्य में शिक्षा क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद जताई।

















