प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. वर्चुअली ही पीएम मोदी ने युवाओं से बात की. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी राज की याद दिलाते हुए बड़ा हमला बोला. इसके साथ ही एनडीए सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई. पीएम मोदी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दो-ढाई दशक पहले शिक्षा व्यवस्था तबाह थी. बिहार की हालत कीड़े लगे पेड़ की जैसी हो गई थी.
147 करोड़ से बिहार के इस एयरपोर्ट का होगा रनवे विस्तार
इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार में काफी विकास हुआ है. बिहार के लिए 19 केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई. साथ ही नौजवानों को 10 लाख पक्की सरकारी नौकरियां दी गईं. पीएम मोदी ने शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी. इस मौके पर उनका मुख्य तौर पर फोकस बिहार के युवाओं पर ही रहा. साथ ही बिहार के 4 यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखी.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में दो-ढाई दशक पहले शिक्षा व्यवस्था तबाह थी. ईमानदारी से ना स्कूल खुलते थे और ना भर्तियां होती थी. कौन मां-बाप नहीं चाहते कि उनका बच्चा यही पढ़े और आगे बढ़े.






















