बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले राजद (RJD) में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। शनिवार को पटना स्थित राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर अचानक हंगामा मच गया जब मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि वे नारेबाजी करते हुए आवास के अंदर तक पहुंच गए और लालू यादव से सीधे शिकायत दर्ज कराई।
CEC से मीटिंग के बाद तेजस्वी ने किए निष्पक्ष चुनाव की मांग.. कहा-जनता के लिए हो इलेक्शन
सूत्रों के अनुसार, इस विरोध का केंद्र वर्तमान विधायक सतीश दास हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सतीश दास ने न तो क्षेत्र के विकास के लिए ठोस काम किया और न ही पार्टी कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई की। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि उन्हें दोबारा टिकट देना जनता और संगठन दोनों के साथ धोखा होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कार्यकर्ता जोरदार नारे लगाते और विरोध करते दिखाई दे रहे हैं।
यह विरोध साफ संकेत देता है कि पार्टी के भीतर टिकट को लेकर खींचतान तेज हो चुकी है और नेतृत्व पर दबाव बढ़ रहा है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राजद आलाकमान इस संकट को कैसे संभालता है और टिकट बंटवारे में किसे प्राथमिकता दी जाती है।






















