[Team Insider] विधानसभा बजट सत्र के 14 वे दिन एक बार फिर अपनी ही सरकार के हेल्थ विभाग की खामियां निकालते विधायक इरफान अंसारी ने कहा की राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था और एंबुलेंस की व्यवस्था ठीक नहीं है।
एंबुलेंस कि हालात बद से बदतर
उन्होंने कहा 108 एंबुलेंस जो सरकार लाई थी। वह एक अच्छा प्रयास था। लेकिन आज जो हालात है बद से बदतर है। 108 एंबुलेंस ने दम तोड़ दिया है । वही उन्होंने कहा कि सरकार से मांग किया था कि इस एंबुलेंस का विस्तारीकरण किया जाए। मरीज हमारा मरा जा रहा है। मरीज अपने आप में असहाय महसूस कर रहा है।
स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगा
इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा । डॉक्टर होने के नाते और एक आम नागरिक होने के नाते हमारा फर्ज है की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक रहे। राज्य में एंबुलेंस की व्यवस्था ठीक रहे । इरफान अंसारी ने कहा कि एंबुलेंस की जो व्यवस्था है उससे स्वास्थ्य क्षेत्र गड़बड़ा रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से मांग करूंगा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को आप जरूर देखें। अगर स्वास्थ्य गड़बडा गया तो झारखंड राज्य गड़बड़ा जाएगा।
भाजपा के लोग युवाओं को उकसाते हैं
वही इरफान अंसारी ने रामनवमी के त्यौहार पर कहां की रामनवमी का त्यौहार लोग आपसी मेल मिलाप से मनाएं। वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि रामनवमी में भाजपा और आरएसएस के लोग घुस कर उसे राजनीतिक रूप देते हैं । रामनवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस पर भाजपा के लोग लोगों को उकसाते हैं। युवाओं को उकसाते हैं । लोगों को भड़काते हैं।