बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने रविवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए बिहार प्रशासनिक सेवा के 102 अधिकारियों का तबादला कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। माना जा रहा है कि यह बदलाव चुनावी तैयारियों के मद्देनज़र किया गया है ताकि लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात अधिकारियों को बदला जा सके और प्रशासनिक निष्पक्षता सुनिश्चित हो।
सूत्रों की मानें तो सरकार की प्राथमिकता अब उन अधिकारियों को जिम्मेदारी देना है जो कामकाज में सक्रिय हैं और निष्पक्षता के साथ चुनावी प्रक्रिया को संभाल सकें। इसी क्रम में पांच जिलों में नए जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) की नियुक्ति की गई है, जिनमें दरभंगा, कटिहार, नवादा, बांका और मधेपुरा शामिल हैं।
तेजस्वी यादव का सीधा वार.. कहा- CM नीतीश अब बिहार चलाने लायक नहीं, सिंडिकेट चला रहा सरकार
नई अधिसूचना के अनुसार, बड़हिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य को दरभंगा का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। मधेपुरा के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबीर रंजन को कटिहार का डीटीओ नियुक्त किया गया है। वहीं, नवादा के जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय को नवादा का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही वैशाली की जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनु कुमारी को बांका का डीटीओ बनाया गया है।
इसी तरह मधेपुरा के जिला पंचायत राज पदाधिकारी बलबीर दास को अब मधेपुरा के जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। यह प्रशासनिक बदलाव न केवल चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है बल्कि उन अधिकारियों के लिए संकेत भी है जो लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए थे।





























