बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Rajgir Nitish Kumar) ने रविवार को नालंदा जिले के राजगीर स्टेट गेस्ट हाउस मैदान परिसर से विकास की नई सौगात दी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 1242 करोड़ रुपये की लागत वाली 48 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में वे सभी प्रोजेक्ट भी शामिल हैं जिनकी घोषणा उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान की थी। सरकार का दावा है कि इन योजनाओं से जिले में आधारभूत संरचना और सामाजिक सुविधाओं को नई गति मिलेगी, जिससे सीधे तौर पर आम जनता का जीवन स्तर सुधरेगा।
राजगीर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाभुकों से सीधे संवाद किया। इसमें बड़ी संख्या में पेंशनधारी, जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं और अन्य वर्गों के लोग शामिल हुए। लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर देना ऐतिहासिक कदम है, जिससे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। इसी तरह, गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये कर दिया गया है।
बिहार में सत्ता बदलने वाली हैं… पटना में बोले तेजस्वी यादव- दलित-आदिवासी तय करेंगे सत्ता परिवर्तन
महिला सशक्तिकरण से जुड़े आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में भी महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है। सेविकाओं का मानदेय सात हजार रुपये से बढ़ाकर नौ हजार रुपये और सहायिकाओं का चार हजार रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया है। विद्यालय रात्रि प्रहरियों का मानदेय पांच हजार रुपये से दोगुना करके 10 हजार रुपये कर दिया गया, वहीं किसान सलाहकारों का मानदेय 13 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को भी अतिरिक्त लाभ देने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने सरकार की योजनाओं और उनके लिए किए जा रहे काम की सराहना की। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी बेहतरीन कार्य कर रही हैं। इसी बुलंदी के साथ आगे बढ़ते रहिए, सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ बिहार को आगे ले जाने में अपना योगदान दें।






















