[Team Insider] प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का कैडर टुरुंडू सरना टोली निवासी एक लाख का ईनामी बातो तोपनो उर्फ बोखा को पुलिस ने उसके ही गांव के बाहर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।
2017 से उग्रवादी वारदात को अंजाम देने के बाद था फरार
यह वर्ष 2017 से उग्रवादी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। कामडारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बातों तोपनो एक लाख का ईनामी उग्रवादी है। जो टुरुंडू गांव के बाहर आया हुआ है। इस सूचना को पुलिस ने जिले के पुलिस अधीक्षक डा एहतेशाम वकारीब को दी ।जिसके बाद एक छापामारी टीम का गठन किया गया। और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बसिया के नेतृत्व में सोमवार की रात छापामारी की गई।
तलाशी मे कोई हथियार बरामद नहीं हुआ
छापामारी से पहले पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की। जिसके बाद पुलिस धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी। जब पुलिस बातों के करीब पहुंची तो पुलिस को देखकर उग्रवादी बातो भागने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर बातों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बातो तोपनो उर्फ बोखा बताया। सरकार द्वारा बातों तोपनो पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली। लेकिन उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। पुलिस बातों से पूछताछ कर रही है। ताकि उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा सके।
घुमन केरकेट्टा व उरुगुटू निवासी गब्रिएल तोपनो गिरफ्तार
वही गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वां गांव के भालूलता जंगल में एक और उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा और उसके दो सहयोगियों रेड़वां के चुंवाटोली निवासी घुमन केरकेट्टा व उरुगुटू निवासी गब्रिएल तोपनो को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस की पूछताछ जारी
उसके पास से दो मोबाइल, लाल रंग का कपड़ा में बने पीएलएफआई बैनर, पीएलएफआई का पर्चा, जिसमें चंदा रसीद का फारमेट बना हुआ है। एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकरिव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेड़वां गांव के भालूलता जंगल में उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा अपने सात -आठ सहयोगियों के साथ घूम रहा है। एक टीम का गठन कर छापामारी करने का निर्देश बसिया अनुमंडल पदाधिकारी को दिया।
पीएलएपआई के बैनर सहित अन्य सामान बरामद
पुलिस ने सोमवार की शाम करीब पांच बजे भालूलता जंगल में छापामारी की। पुलिस को देखकर हथियारबंद उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा व उसके चार सहयोगी जंगल से भागने में सफल हो गए, जबकि अन्य दो सहयोगियों घुमन केरकेट्टा व गब्रिएल तोपनो को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके पास से पीएलएपआई के बैनर सहित अन्य सामान बरामद किए गए।