बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल तेजी से गरमाने लगा है। जहां एनडीए और इंडिया गठबंधन अभी सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अटके हैं, वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा दांव खेलते हुए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। सोमवार को पटना के एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने मिलकर पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

AAP के इस कदम ने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है, क्योंकि जहां बड़ी पार्टियां अभी रणनीति बना रही हैं, वहीं केजरीवाल की पार्टी ने मैदान में उतरने की औपचारिक शुरुआत कर दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेताओं ने कहा कि AAP बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी दिल्ली और पंजाब के सफल ‘केजरीवाल मॉडल’ को आधार बनाकर बिहार में चुनाव प्रचार करेगी।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय ! जानिए कौन कितनी सीटों पर.. तेजस्वी सीएम फेस ?
AAP के नेताओं के मुताबिक, पार्टी का एजेंडा “विकास बनाम भ्रष्टाचार” पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं, और इन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी मैदान में उतरेगी।
इस बीच, एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर मंथन जारी है। हालांकि, महागठबंधन के प्रमुख नेता मुकेश सहनी ने कहा है कि “महागठबंधन में सबकुछ सेट हो चुका है, बस औपचारिक ऐलान बाकी है।” लेकिन AAP के पहले ही कदम ने यह संकेत दे दिया है कि बिहार का चुनावी रण इस बार त्रिकोणीय होने जा रहा है।






















