Bihar Election 2025: चुनाव आयोग द्वारा जैसे ही चुनावी तारीखों का ऐलान हुआ, बिहार की राजनीतिक गलियों में सरगर्मी बढ़ गई है। सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों अपने-अपने एजेंडे और रणनीतियों को जनता के बीच ले जाने में जुट गए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “बिहार चुनाव लोकतंत्र की जननी साबित होगा। यह केवल सत्ता परिवर्तन का चुनाव नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती की परीक्षा है। यह चुनाव देश को एक नई दिशा और संदेश देगा।”
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, “ये तारीखें सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श के बाद तय की गई हैं।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “SIR मुद्दे पर विपक्ष ने गलत सूचना फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की। आयोग ने उन पर कार्रवाई नहीं की, यह उनकी दया है, नहीं तो ऐसे लोगों पर अफवाह फैलाने का केस होना चाहिए था।”
Bihar Election 2025: आपके इलाके में कब होगी वोटिंग? यहां देखें पूरा शेड्यूल
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग का बहुत आभार कि एक शांतिपूर्ण पारदर्शिता के साथ बिहार लोकतंत्र का पर्व मनाएं, इसके लिए विस्तृत योजना बनाई है। बिहार लोकतंत्र की जननी है। दो तारीखें तय की गई हैं। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि चुनाव आयोग ने जो व्यवस्था बनाई है और 1990 से 2005 तक जो जंगल राज में बूथ लूट लिए जात थे, मतदाताओं को धमकाया जाता था, वो अब बिहार में नहीं हो पाएगा।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने आज बहुप्रतीक्षित बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने बताया कि इस बार राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी। वहीं, दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जिसके तहत 20 अक्टूबर तक नामांकन और 21 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी। इस बार आयोग ने सुरक्षा, प्रशासनिक प्रबंधन और मतदान केंद्रों की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है।






















