Maithili Thakur BJP: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में नई हलचल दिखाई दे रही है। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दल पूरी तरह से मोड में आ चुके हैं। ऐसे में चर्चाओं का केंद्र बन गई हैं लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर। युवा गायिका और सोशल मीडिया सेंसेशन मैथिली ठाकुर ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि अगर उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) से चुनाव लड़ने का मौका मिलता है, तो वह इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
मैथिली ठाकुर ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ राजनीतिक करियर बनाना नहीं है, बल्कि अपने गृह क्षेत्र दरभंगा और मधुबनी के लोगों की सेवा करना है। 25 साल की उम्र में ही मैथिली ठाकुर ने अपने संगीत करियर से देश भर में पहचान बनाई है और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। अब वह अपनी लोकप्रियता का उपयोग जनता की सेवा के लिए करना चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने बिहार लौटकर वरिष्ठ नेताओं नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मुलाकात की और इससे उन्हें महसूस हुआ कि अब समय आ गया है कि वह अपने गृह राज्य में सक्रिय रूप से योगदान दें। मैथिली ने कहा कि अगर मुझे अपने क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिलता है, तो इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकती।
चुनाव लड़ने के संदर्भ में मैथिली ने दो संभावित विधानसभा सीटों का नाम भी साझा किया। उन्होंने कहा कि वह अलीनगर या बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हैं। दोनों ही सीटें उनके घर के करीब हैं और जहां उनकी जड़ें मजबूत हैं।
दरअसल, इस चर्चा को हवा तब मिली जब BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 5 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर मैथिली ठाकुर के साथ तस्वीर साझा की। पोस्ट में लिखा गया कि जिस परिवार ने 1995 में लालू राज के दौरान बिहार छोड़ दिया था, उसी परिवार की बेटी अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर अपने गृह राज्य लौटना चाहती है।
मैथिली ठाकुर की एंट्री राज्य की राजनीति में युवाओं और महिलाओं के लिए नया जोश लेकर आ सकती है। दरभंगा और बेनीपट्टी जैसी सीटों पर उनके सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव का फायदा BJP को भी मिल सकता है।
अगर मैथिली ठाकुर BJP से टिकट पाती हैं और चुनाव लड़ती हैं, तो यह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक नया ड्रामा पैदा कर सकता है। 25 साल की युवा गायिका और सोशल मीडिया स्टार की राजनीति में एंट्री न केवल उनके फैंस के लिए रोमांचक होगी, बल्कि पूरे राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को भी हिला सकती है।






















