चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ गया है। सोमवार को जैसे ही चुनावी बिगुल बजा, वैसे ही एनडीए और महागठबंधन दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों और रणनीतिक चर्चाओं की झड़ी लग गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) में भी भारी हलचल देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एनडीए (NDA) में सीटों के बंटवारे से पहले नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठकें शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री आवास पर बुलाए गए इस बैठक में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह बैठक सीट शेयरिंग के फार्मूले पर अंतिम मुहर लगाने के लिए बुलाई गई है।
Obra Vidhansabha 2025: राजद की पकड़, जातीय समीकरण और चुनावी रणभूमि की नई तस्वीर
बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के तालमेल पर लगातार बातचीत जारी है। बीजेपी के बड़े नेता गठबंधन के अन्य सहयोगियों से मुलाकात कर रहे हैं ताकि सीटों को लेकर कोई मतभेद न रह जाए। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि एनडीए में बहुत जल्द सीट शेयरिंग का फार्मूला सार्वजनिक कर दिया जाएगा, जिससे चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके।
इस बीच विपक्षी महागठबंधन में भी हलचल तेज है। वहां भी सीटों के बंटवारे को लेकर अंदरूनी समीकरण साधने की कोशिशें चल रही हैं। हालांकि दोनों ही गठबंधनों में अभी तक किसी भी पार्टी ने अपनी सीट संख्या को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार में इस बार दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है। 40 साल बाद राज्य में दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को कराई जाएगी। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।






















