Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग ने बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है—पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। जैसे ही तारीखों की घोषणा हुई, राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में नई हलचल मचा दी है।
लालू प्रसाद यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तंज भरा पोस्ट साझा करते हुए लिखा—“छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह”। इस एक पंक्ति के व्यंग्यात्मक पोस्ट ने विपक्षी खेमे में जोश भर दिया, लेकिन एनडीए नेताओं ने इसे ‘भ्रम फैलाने वाली राजनीति’ बताया।
राजद विधायक रीतलाल यादव को बड़ी राहत.. एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली जमानत
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “लालू प्रसाद यादव राजनीतिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं। वे राजनीति में अब नजरबंद हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।” उन्होंने आगे कहा, “24 नवंबर 2005 से वे नीतीश कुमार के तीर से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और अब विचारों से भी थक चुके हैं।” नीरज कुमार का यह बयान साफ दर्शाता है कि जदयू, लालू यादव के पुराने राजनीतिक प्रभाव को अब खत्म मानती है।
वहीं, महाराष्ट्र से भाजपा नेता राम कदम ने भी लालू यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “लालू यादव का अहंकार टिकने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी।” राम कदम ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिन लोगों ने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला, जंगलराज को जन्म दिया, वे अब नई पीढ़ी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके शासन में न सड़कें बनीं, न विकास हुआ। चारा घोटाले से लेकर प्रशासन तक, हर जगह भ्रष्टाचार फैला था।”






















