Rabri Awas Protest: पटना में मंगलवार को राबड़ी देवी आवास के बाहर एक बार फिर राजनीतिक हलचल देखी गई। इस बार विरोध का निशाना बनीं राजद की मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, जिनके खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक ने अपने पूरे कार्यकाल में क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी की और जनता की समस्याओं से दूरी बनाई रखी।

राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दे अब भी अधूरे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधायक जनता के बीच न तो संवाद बनाए रखती हैं और न ही किसी जनसुनवाई का आयोजन करती हैं।
राजद सुप्रीमो के पोस्ट से भड़के JDU-BJP के नेता.. कहा- लालू का अहंकार नहीं टिकेगा
प्रदर्शन के दौरान माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहा, लेकिन बाद में राबड़ी देवी ने प्रदर्शनकारियों को बुलाकर उनकी बातें सुनीं। सूत्रों के अनुसार, राबड़ी देवी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पार्टी नेतृत्व उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार करेगा और आवश्यक कदम उठाएगा।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब राबड़ी देवी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ हो। इससे पहले भी मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक सतीश कुमार दास के खिलाफ इसी तरह प्रदर्शन किया था। उस समय भी आरोप यही थे—विकास कार्यों में लापरवाही और जनता की समस्याओं की अनदेखी।






















