[ Team Insider] झारखंड विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को सरयू राय ने सदन में सवाल उठाया की झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी के आदेश के तहत राज्य भर के पत्थर खदानों क्रशर का सीटीओ रद्द कर दिया था उन्होंने कहा कि 69 क्रशर बंद किए गए थे बाद में 23 खोल दिया गया आखिर किस नियमों का उल्लंघन करने पर सीटीओ रद्द किया गया था और का किस नियम का पालन करने पर उन्हें फिर से खोल दिया गया।
सरयू राय ने जांच कमेटी बनाने की मांग की
सरयू राय ने इसकी जांच के लिए विधानसभा की कमेटी बनाने की मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कोई कमेटी बनाने का सवाल नहीं है। विभाग का अपना काम करने का तरीका है। इस पर सरयू राय ने कहा कि मंत्री जी भ्रामक और गलत उत्तर दे रहे हैं। वही इस बीच स्पीकर दूसरे विधायक का सवाल लेने लगे, तब सरयू राय ने विरोध करते हुए कहा कि सदन में इस तरह का गलत उत्तर मिलेगा और आसान से संरक्षण नहीं मिलेगा तो कैसे चलेगा।
सदन को गुमराह किया जा रहा
इसके बाद बीजेपी के सचेतक बिरंचि नारायण अपने सीट से खड़े हो गए और बीजेपी के दूसरे विधायकों को भी उठने को कहा। बिरंची ने कहा कि हम सारे लोग सरयू राय का समर्थन करते हैं। सदन को गुमराह किया जा रहा है। मंत्री पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जाए। इसपर सुदेश महतो ने कहा कि हम चुनौती दे रहे हैं कि मंत्री गलत जवाब दे रहे हैं। समिति बननी चाहिए। इसके बाद जनतांत्रिक मोर्चा और बीजेपी के विधायक वेले पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण स्पीकर को सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
वेल तक पहुँचे झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा और भाजपा के सदस्य
सरयू के पूछे सवाल का प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने जो जवाब दिया है उसे सरयू राय ने भ्रामक बताया. मामले को लेकर वेल तक पहुंचे लोकतांत्रिक मोर्चा के सभी सदस्य सरयू राय, सुदेश महतो, कमलेश सिंह सहित भाजपा विधायक, गुस्साए स्पीकर ने कहा, ऐसे नहीं चलेगा