बिहार में (Bihar Election 2025) के विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के लिए आज और कल अत्यंत निर्णायक दिन साबित होने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत पटना में चल रही है। एनडीए घटक दलों के सभी बड़े नेता जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, हम के संतोष कुमार सुमन और आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके चुनाव प्रभारी अरुण भारती सभी पटना में मौजूद हैं।
तेजस्वी यादव का डबल दांव! मिथिला से राघोपुर तक फैलेगा सियासी तूफान, फुलपरास से उतरने की तैयारी!
इधर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने पटना स्थित भाजपा कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की। भाजपा नेता संजय जायसवाल ने बैठक के बाद कहा, “भाजपा में लगातार बैठकें होती रहती हैं। सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने हर विधानसभा क्षेत्र में बेहतरीन समन्वय किया है। 14 नवंबर के बाद NDA के पांचों दल मिलकर 3/4 बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएंगे। हमारा नारा है ‘25 से 30 नरेंद्र और नीतीश’।”
रफीगंज विधानसभा सीट : कांग्रेस से महागठबंधन तक का बदलाव और 2025 की चुनौती
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि NDA पूरी तरह तैयार है और गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के दौरान ही नहीं बल्कि हमेशा बिहार की जनता की सेवा में लगे हैं। वहीं चिराग पासवान की नाराजगी के चर्चाओं पर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने स्पष्ट किया कि “NDA गठबंधन एकजुट है और आगे भी रहेगा। सभी बैठकें आपसी समन्वय से सही निर्णय लेने के लिए आयोजित की जा रही हैं।”






















