Chirag Paswan NDA Seat Sharing: बिहार की सियासत में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीटों की मांग, नाराजगी और मतभेद की खबरों को पूरी तरह “झूठ और अफवाह” बताते हुए कहा कि एनडीए के भीतर बातचीत बहुत अच्छे माहौल में चल रही है और सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा।
मांझी-चिराग पर तेजस्वी यादव का पलटवार.. कौन नाराज है इससे फर्क नहीं, जनता सरकार से गुस्सा है
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैं रोज टीवी चैनलों पर देखता हूं कि कभी कहा जाता है कि चिराग नाराज हैं, तो कभी कहा जाता है कि चिराग खुश हैं, या फिर यह कि उन्होंने इतनी सीटों की मांग की है। लेकिन सच्चाई यह है कि मैं सिर्फ एक मांग करता हूं — बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि न तो वह किसी पद की मांग कर रहे हैं और न ही किसी से नाराज हैं।
जीतनराम मांझी ने बीजेपी के सामने जोड़ लिए हाथ.. बोले- NDA में अपमानित महसूस कर रहे हैं
उन्होंने यह भी कहा कि “एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है, और जैसे ही सभी दलों के बीच सहमति बन जाएगी, आधिकारिक घोषणा मीडिया को दी जाएगी।” इससे पहले जब मीडिया ने उनसे सीट बंटवारे को लेकर सवाल पूछा, तो चिराग ने कहा था, “जैसा मैंने पहले कहा था, सही समय पर सब कुछ साझा किया जाएगा। बातचीत अभी शुरुआती दौर में है, और जब तक अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।”






















