बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन (Mahagathbandhan) के भीतर सीट बंटवारे पर लंबी चर्चा और रणनीतिक बैठकों के बाद अब लगभग सहमति बन चुकी है। सूत्रों के अनुसार, सभी सहयोगी दलों ने आपसी समन्वय और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। माना जा रहा है कि आज शाम तक सीटों की फाइनल लिस्ट (Final List) जारी की जा सकती है, जिससे उम्मीदवारों की घोषणा का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
इस बीच, कांग्रेस (Congress) ने भी अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने करीब 70 विधानसभा सीटों के लिए दो से तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार कर ली है। इन नामों पर आज होने वाली CEC (केंद्रीय चुनाव समिति) की बैठक में अंतिम मुहर लग सकती है।
मांझी-चिराग पर तेजस्वी यादव का पलटवार.. कौन नाराज है इससे फर्क नहीं, जनता सरकार से गुस्सा है
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने हर सीट पर उम्मीदवारों का ग्राउंड सर्वे कराया है, जिसमें उनकी जनछवि, कार्यकर्ताओं के बीच प्रभाव, जनता में लोकप्रियता और व्यक्तिगत वोट बेस जैसे कारकों का मूल्यांकन किया गया है। जिन सीटों पर दावेदार कम हैं, वहां दो नामों पर चर्चा होगी, जबकि प्रतिस्पर्धी सीटों पर तीन नामों पर विचार किया जाएगा।
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि “CEC की बैठक में पहले चरण की सीटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाकी सीटों पर अगले चरण में निर्णय लिया जाएगा।” उन्होंने साथ ही दावा किया कि “महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं है, जबकि NDA के भीतर स्थिति उलट है — वहां सिरफुटौव्वल ज्यादा है।”






















