बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन (Mahagathbandhan) के भीतर सीट बंटवारे पर लंबी चर्चा और रणनीतिक बैठकों के बाद अब लगभग सहमति बन चुकी है। सूत्रों के अनुसार, सभी सहयोगी दलों ने आपसी समन्वय और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। माना जा रहा है कि आज शाम तक सीटों की फाइनल लिस्ट (Final List) जारी की जा सकती है, जिससे उम्मीदवारों की घोषणा का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
मांझी-चिराग पर तेजस्वी यादव का पलटवार.. कौन नाराज है इससे फर्क नहीं, जनता सरकार से गुस्सा है
इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “महागठबंधन में सब कुछ ठीक है। 20 साल से बिहार की जनता परेशान है। अब अगर लालू प्रसाद यादव के विचारों पर आधारित सामाजिक न्याय की सरकार बनानी है, तो हमें त्याग और सहयोग की भावना से आगे बढ़ना होगा। हम सब एकजुट हैं और मजबूती से महागठबंधन के साथ रहेंगे। बिहार में हमारी सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे।”

मुकेश सहनी का यह बयान उस समय आया है जब विपक्षी गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही थीं। उनके इस स्पष्ट रुख ने यह संदेश दे दिया है कि VIP महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी प्रकार के मतभेद की गुंजाइश नहीं है।






















