Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन में अब दो दिन बाकी हैं, लेकिन विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने चुपचाप 25 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल कर दी है। पार्टी के इस कदम ने न सिर्फ महागठबंधन के भीतर नई हलचल पैदा की है बल्कि यह भी संकेत दिया है कि कांग्रेस इस बार अपनी रणनीति खुद तय करने के मूड में है।
दिल्ली में बुधवार को हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व ने ऑनलाइन चर्चा की। बैठक में बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक शकील अहमद खान मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, जिन 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं, वे वे सीटें हैं जिन पर राजद या अन्य सहयोगियों की ओर से कोई आपत्ति नहीं है। पार्टी चाहती है कि जैसे ही सीट शेयरिंग फाइनल हो, ये नाम तत्काल घोषित कर दिए जाएं ताकि संगठन स्तर पर तैयारी शुरू की जा सके।
कांग्रेस का यह कदम कई मायनों में रणनीतिक माना जा रहा है। पार्टी जानती है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उसकी स्ट्राइक रेट बेहद कमजोर रही थी, जिस पर अब राजद की ओर से बार-बार सवाल उठाया जा रहा है। इसी वजह से इस बार कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने 50 से 60 सीटों की दावेदारी की है और अगर सीटों का बंटवारा उसकी उम्मीदों से कम हुआ तो कई उम्मीदवार निर्दलीय रूप में भी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
राहुल गांधी की हाल की यात्राओं और रैलियों ने बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी है। पार्टी को उम्मीद है कि बिहार में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। वहीं, महागठबंधन के अन्य घटक दल जैसे सीपीआई-माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी पार्टी भी अपनी दावेदारी बढ़ा चुके हैं। मुकेश सहनी की वीआईपी जहां शुरुआत में 60 सीटें मांग रही थी, वहीं अब 30 सीटों पर राजी होने के संकेत दे रही है।
राजद के लिए चुनौती यह है कि वह पुराने साथियों और नए सहयोगियों के बीच संतुलन कैसे बनाए। 2020 में 144 सीटों पर लड़ चुकी राजद अब अपनी कुछ सीटें छोड़ने को मजबूर होगी। कांग्रेस ने पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर यह संकेत दे दिया है कि वह अब इंतजार में नहीं बल्कि कार्रवाई के मूड में है।






















