बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) की घोषणा के बाद हलचल तेज हो गई है. लेकिन एनडीए और महागठबंधन दोनों में ही सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। इसे लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बैठक का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज बिहार में तीन पार्टियों की बैठक हो रही है। जदयू की बैठक सीएम नीतीश के आवास पर शुरु हो गई। यह बैठक जदयू के उम्मीदवारों को तय करने के लिए रखी गई है। माना जा रहा है कि आज सीएम नीतीश उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लेंगे।
दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक सुबह 10 बजे से सीएम आवास में जारी है। बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देना है। सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा से पहले यह कदम पार्टी की चुनावी तैयारियों के लिए अहम माना जा रहा है। सीएम नीतीश आज उम्मीदवारों को फाइनल करेंगे।
कांग्रेस के दिग्गज आज पटना में.. राजेश राम ने बताया सब फाइनल, अब लालू से होगी मुलाक़ात
एक ओर जहां जदयू की अहम बैठक जारी है तो वहीं दूसरी ओर बिहार बीजेपी नेताओं की भी बड़ी बैठक चल रही है। पटना में इस समय बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और नेता सम्राट चौधरी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद हैं। बैठक का मुख्य एजेंडा NDA में सीट शेयरिंग के फार्मूले को अंतिम रूप देना और बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विस्तार से चर्चा करना है।

वहीं बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज सुबह पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं। बीजेपी नेताओं के साथ कल हुई बैठक के बाद वह दिल्ली गए। जहां NDA के घटक दलों के बीच चल रही सीट बंटवारे की आपसी बातचीत पर चर्चा होगी। बीजेपी के नेताओं को NDA में आपसी समझौते कराने की ज़िम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र प्रधान के आज शाम तक एक बार फिर पटना वापस आने की संभावना है।

उधर चिराग पासवान भी अपने पार्टी नेताओं संग बैठक कर रहे हैं। वह दिल्ली से वीसी के जरिए पटना में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले चिराग पासवान ने पटना में भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे से लगभग 40 मिनट तक मुलाकात की जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई। चिराग अब दिल्ली पहुंच चुके हैं। जहां सूत्रों के अनुसार आगे की बातचीत के लिए उनकी मुलाकात नित्यानंद राय से हो सकती है। इसी क्रम में कल रात पटना में उपेंद्र कुशवाहा के साथ भी नित्यानंद राय और ऋतुराज सिन्हा ने सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक की।






















