Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। राज्य में 6 और 11 नवंबर को होने वाले दो चरणों के मतदान से पहले राजनीतिक दल उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का संसदीय बोर्ड की अहम बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी की राज्य इकाई के साथ-साथ केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य भी शामिल होंगे। यह बैठक 10 अक्टूबर को होगी।
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में आरजेडी की रणनीति, सीटों के वितरण और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले ही लगभग तय कर लिए गए हैं और आज की बैठक में इन पर औपचारिक मुहर लग सकती है। बैठक के बाद फाइनल सूची पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भेजी जाएगी, जो अंतिम स्वीकृति देंगे।
राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली यह बैठक राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि आरजेडी इस बार अपनी टिकट वितरण प्रक्रिया को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है। पार्टी का फोकस ऐसे उम्मीदवारों पर है जिनकी जमीनी पकड़ मजबूत हो और जो स्थानीय स्तर पर मतदाताओं से सीधे जुड़ाव रखते हों। खास तौर पर उन सीटों पर चर्चा होनी है जहां पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था या जहां गठबंधन की स्थिति कमजोर थी।






















