बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे (Bihar NDA Seat Sharing Row) की खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान 25 से 30 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी उन्हें 22 सीटों पर मनाने की कोशिश कर रही है। इस मुद्दे पर दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और बीजेपी के बड़े नेता लगातार चिराग पासवान के संपर्क में हैं ताकि गठबंधन में किसी तरह की दरार न दिखे।
तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान- सरकार बनते ही 20 दिन में हर परिवार को सरकारी नौकरी
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार को चिराग पासवान से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। बैठक के बाद नित्यानंद राय ने मीडिया से कहा कि “चिराग हमारे छोटे भाई हैं, हमारे दोनों के अभिभावक उनकी मां हैं, मैं सिर्फ आशीर्वाद लेने गया था।” उन्होंने इस मुलाकात को महज एक “औपचारिक मुलाकात” बताते हुए किसी भी तरह की नाराजगी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। दिल्ली में मौजूद चिराग पासवान से बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी शाम तक मुलाकात कर सकते हैं।
Bihar Election 2025: RJD संसदीय बोर्ड की बैठक, उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पर लग सकती है मुहर
जब चिराग पासवान से सीट शेयरिंग पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “बातचीत जारी है, लेकिन मैं इस वक्त सिर्फ अपनी मंत्री की जिम्मेदारी निभाने जा रहा हूं।” उनके इस बयान से साफ संकेत मिलता है कि एनडीए में सीटों पर अभी भी अंतिम फैसला नहीं हुआ है और बातचीत के कई दौर बाकी हैं।






















