बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी वार-पलटवार तेज़ हो गया है। आज कांग्रेस ने NDA और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ा हमला बोला और ‘20 साल-विनाशकाल चार्जशीट’ जारी की। कांग्रेस ने इस दस्तावेज़ के जरिए नीतीश सरकार पर बीते दो दशकों में “बिहार को पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के अंधेरे में धकेलने” का गंभीर आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि अब “बदलाव की बारी बिहार की जनता की है और जनता तैयार बैठी है।”
नीतीश कुमार को झटका.. बिहार सरकार में मंत्री रहे कद्दावर नेता RJD में शामिल
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई बड़े नेताओं ने मिलकर यह चार्जशीट जारी की। इस अवसर पर अशोक गहलोत ने कहा, “बीते 20 सालों में बिहार में सिर्फ नारे और छलावा हुआ। न शिक्षा में सुधार हुआ, न स्वास्थ्य में। सरकार हर क्षेत्र में फेल रही है। अब जनता बदलाव के लिए तैयार है।”

कांग्रेस की इस चार्जशीट में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा गया है। दस्तावेज़ में कहा गया है कि बिहार में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ी है, उद्योग-धंधे ठप पड़े हैं और युवाओं का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी बिहार राष्ट्रीय औसत से पीछे है। कांग्रेस ने दावा किया कि “नीतीश सरकार ने 20 साल में बिहार को लूटा और अब जनता जवाब देगी।”
RJD का ‘हर घर सरकारी नौकरी’ का वादा.. कांग्रेस ने की तेजस्वी यादव की तारीफ
जयराम रमेश ने कहा कि “यह सिर्फ एक चार्जशीट नहीं, बल्कि बिहार के लोगों की आवाज़ है। हमने गांव-गांव जाकर जनता की पीड़ा को सुना है। लोगों में आक्रोश है और आने वाले चुनाव में यह आक्रोश वोट में बदलने वाला है।” वहीं, भूपेश बघेल ने कहा कि “बिहार के युवाओं का भविष्य 20 सालों से अधर में लटका हुआ है। NDA सरकार ने सिर्फ जुमले दिए, रोजगार नहीं।”






















