बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की आहट के बीच महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की संसदीय दल और राज्य संसदीय बोर्ड की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के वरिष्ठ नेता, विधायक और रणनीतिक सलाहकार शामिल हुए हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक महागठबंधन की चुनावी तस्वीर को स्पष्ट करने वाली साबित होगी।
महागठबंधन Seat Sharing: JMM ने लालू से मांगी 12 सीट.. कांग्रेस ने तय किये 13 उम्मीदार
बैठक में सीट बंटवारे के फार्मूले पर अंतिम राय ली जा रही है। तेजस्वी यादव गठबंधन के घटक दलों — कांग्रेस, वामदलों और वीआईपी — के साथ बातचीत के अंतिम चरण में हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने बैठक से पहले संकेत देते हुए कहा कि “बैठक संसदीय दल और राज्य संसदीय बोर्ड की है, राय-मशविरा के बाद ही कुछ तय होगा।” उनका यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि आज महागठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा फैसला संभव है।
लालू यादव के काफिले के सामने RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा.. भोजपुर में टिकट को लेकर बढ़ी बगावत
राबड़ी देवी के आवास पर हो रही इस बैठक में कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ वे उम्मीदवार भी मौजूद हैं जो संभावित रूप से टिकट की दौड़ में शामिल हैं। राजद की कोशिश है कि टिकट वितरण के पहले सभी नेताओं की सहमति ली जाए, ताकि गठबंधन में किसी तरह की नाराजगी या असंतोष न फैले। दूसरी ओर, कांग्रेस ने पहले ही अपनी 13 संभावित सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। ऐसे में गेंद अब राजद के पाले में दिखाई दे रही है।






















