बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की राजनीतिक सरगर्मी अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अंदर सीट बंटवारे को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। इस सस्पेंस के बीच शुक्रवार शाम एक बड़ी जानकारी सामने आई। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा शनिवार को की जाएगी।
जायसवाल ने दावा किया कि यह समझौता एनडीए के सभी घटक दलों — भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), हम (HAM), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) और अपना दल — के बीच पूर्ण सहमति से होगा। उन्होंने यह भी इशारा किया कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और विपक्ष के कुछ बड़े नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। राजनीतिक हलकों में इसे एनडीए की चुनावी रणनीति का “पावर मूव” बताया जा रहा है, जो विपक्षी एकता को झटका दे सकता है।
आरजेडी विधायक चेतन आनंद का विधानसभा से इस्तीफा.. जेडीयू से लड़ सकते हैं चुनाव
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने स्पष्ट किया कि एनडीए में नेतृत्व और सभी पांच घटक दलों की भूमिका पहले से तय है। उन्होंने कहा कि “हमारा एजेंडा स्पष्ट है, केवल औपचारिकता बाकी है। बिहार को हमने चिंता मुक्त बनाया है, अब चुनावी रणनीति पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।” नीरज कुमार ने आगे कहा कि प्रत्येक दल की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन 243 सीटों पर एनडीए एकजुट होकर केवल एक उम्मीदवार उतारेगा।






















